नैनीताल– नैनीताल जिले के नए कप्तान पंकज भट्ट ने शुक्रवार को अपना पद भार संभाला। नैनीताल के नए एसएसपी पंकज भट्ट के नैनीताल पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
नैनीताल के नए एसएसपी ने जिले में बेहतर पुलिस व्यवस्था, अपराध रहित वातावरण बनाए रखने की बात कही। अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए एसएसपी ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिले के लोगों को जागरुक किया जाएगा। बीते दिन आपदा के दौरान नैनीताल का पर्यटन प्रभावित हुआ है जिसके पुनरुत्थान के लिए पुलिस को विशेष पर्यटक प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।
गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को जागरूक किया जाएगा।
वर्तमान परिदृश्य में बढ़ रहे साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु लोगो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही जागरूक किया जाएगा।
यातायात अवरोध (जाम) से निजात पाने हेतु नई कार्ययोजनाएं तैयार की जायेगी।
आगामी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया 2022 को निष्पक्ष रूप से संपादित कराए जाने के उद्देश्य से अभी से ही समस्त पुलिस प्रक्रियाये जैसे अति संवेदनशील एवं संवेदनशील बूथ स्थलों का निरीक्षण में तेजी लाई जायगी।
The post नैनीताल जिले के नए कप्तान पंकज भट्ट ने संभाली कुर्सी, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment