उत्तराखंड : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है। नए वैरिएंट ने दुनिया भर में दहशत फैला दी है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए भी सख्ती बढ़ा दी गई है। अब उत्तराखंड में आने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी होनी जरुरी है। साथ ही कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य कर दी गई है।
वहीं बता दें कि बड़ी खबर राजाजी टाइगर रिजर्व आने वालों के लिए है। जी हां बता दें कि निदेशक डीके सिंह ने जानकारी दी है कि केवल पूर्ण टीकाकरण वाले पर्यटकों को ही राजाजी टाइगर रिजर्व में प्रवेश करने की अनुमति होगी। सभी पर्यटकों को मास्क आदि पहनने के कोविड दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है। अधिकारियों, कर्मचारियों और पर्यटकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं:
साथ ही विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को भी हिदायत दी है कि वे भी मास्क लगाने के साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। कोई भी अधिकारी, कर्मचारी गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
The post उत्तराखंड से बड़ी खबर : वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाने वालों को ही मिलेगी यहां एंट्री first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment