
देहरादून: चुनाव आचार संहिता भले ही अभी नहीं लगी हो, लेकिन चुनावी घमासान जोर पकड़ चुका है। भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं के आने का ऐलान हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 4 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं। तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनसभा भी तय हो गयी है। राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि राहुल गांधी देहरादून आ रहे हैं। राहुल 16 दिसंबर को सैनिक सम्मान यात्रा के समापन अवसर पर देहरादून आएंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी सैनिक सम्मान रैली में शामिल होंगे। देहरादून में जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
गणेश गोदियाल ने कहा कि राहुल गांधी देवभूमि की वीरभूमि को नमन करेंगे। कुल मिलाकर कांग्रेस ने पीएम मोदी की रैली के जवाब के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अब तक जनसभा का स्थल तय नहीं है। लेकिन, राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है। इससे एक बात तो साफ है कि चुनावी घमासान अब और तेज होगा।
The post उत्तराखंड: राहुल गांधी का कार्यक्रम तय, इस दिन आएंगे देहरादून, जनसभा को करेंगे संबोधित first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment