नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में कुमाऊँ आयुक्त कार्यालय में देर शाम कुमाऊँ मंडलायुक्त दीपक रावत ने मां नैना देवी के आशीर्वाद के साथ कुमाऊं आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत सबसे पहले मां नैना देवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद दीपक रावत आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कुमाऊं आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया।

इस दौरान दीपक रावत मंदिर के पास मीडिया से कहा की उनका प्रयास जनता की समस्याओं का धरातल पर निस्तारण करने के साथ ही स्वच्छ व जवाब देह प्रशासन बनाना रहेगा। साथ ही कुमाऊं में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करना। कुमाऊं के अंतिम जिले तक सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचा कर जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी योजनाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा।

साथ ही कहा की कुमाऊ क्षेत्र पर्यटन के लिए देश-विदेश में जाना जाता है जिसको देखते हुए उनके द्वारा कुमाऊं के सभी पर्यटक स्थलों पर इको फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र, उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, सी.ओ शांतनु पाराशर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

The post दीपक रावत ने लिया नयना देवी माँ का आशीर्वाद, फिर किया कार्यभार ग्रहण first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top