खानपुर: थाना पुलिस ने लगभग 2 माह पहले क्षेत्र के गोवर्धनपुर लालचंद वाला गांव के मार्ग पर तमंचे के बल पर फाइनेंसर कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित लूट की रकम और सामान भी बरामद किया है।
वहीं, लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बहादुर सिंह चौहान ने बताया आरोपी फिरोज खानपुर थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला है। जिसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में जहां से फाइनेंसर कर्मचारी ने किस्त ली थी।
वह व्यक्ति भी इस लूट में शामिल है। उसी ने बदमाशों को सूचना दी थी। और अन्य आरोपियों की भी धड़ पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया जाएगा।
The post उत्तराखंड : पकड़ा गया इस लूट का आरोपी, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment