पिथौरागढ़ : SDRF को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थाना थल क्षेत्र में एक युवक मय अल्टो कार सहित दिनांक एक दिसम्बर से लापता हैं। जिसकी सर्चिंग के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम सर्चिंग के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम के घटनास्थल पर पहुंचने पर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि दिनांक 1 दिसंबर को अपने घर से शादी समारोह में जा रहा था। सिरोला के समीप पहुंचकर वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में गिर गया। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए लगभग 70 मीटर गहरी खाई में से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ढूंढ निकाला।

उक्त युवक भोपाल सिंह ऐरी पुत्र हयात सिंह उम्र- 31 वर्ष, पता- मुवानी थल पिथौरागढ़ का शव वाहन के अंदर ही था। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व बॉडी बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाने के बाद सिविल पुलिस को सुपर्द किया गया।

The post उत्तराखंड: इतने दिन से लापता था युवक, यहां मिली लाश first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top