harish rawat-congress-

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है। बता दें कि हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है। चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा। मैं अपने उस घमंडपूर्ण उद्बोधन के लिए क्षमा चाहता हूं, मेरे मुंह से वह शब्द शोभा जनक नहीं है।

वहीं हरदा की पोस्ट पर यूजर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि आप माने या न माने उत्तराखंड कांग्रेस में आपके सामने कोई और नही टिकता,चाहे कैसा भी समय हो आपने अपनी पार्टी नही छोड़ी, आपके नेतृत्व में ही उत्तराखंड कांग्रेस का आगामी भविष्य है.

एक यूजर ने लिखा कि यही चीजें तो आपको अन्य नेताओं से अलग बनाती है,, आप उत्तराखंड में सबसे लोकप्रिय जननेता हैं।।।सादर

एक यूजर ने लिखा कि आपकी यही सादगी हमे आपका दीवाना बना देती है आप से बहुत कुछ सीखने को मिलता है हमेहम आपके सिपाही है हरीश रावत जिन्दाबाद

एक यूजर ने लिखा कि इसीलिए हरदा को उत्तराखंड चाहते हैं थोड़ी सी भी गलती को ठीक कर देते हैं नहीं तो आजकल के मंत्री गण नेतागण इतने नशे में चूर रहते हैं सत्ता के नशे में उनको कहां मालूम वह कितने कितने वादे करके चले जाते हैं अबकी बार हरीश रावत सरकार जय हो जय हो जय हो

The post जब हरदा ने मांगी माफी, तो यूजर बोले-आपकी यही सादगी हमें आपका दीवाना बना देती है first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top