देहरादूनः कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक देश के विभिन्न राज्यों में नए वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, उत्तराखंड में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग लगातार नए कोरोना संक्रमितों पर नजर बनाए हुए है।
राज्य में तीन लोगों के ओमीक्रॉन के लक्ष्णों वाले तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ये संक्रमित अल्मोड़ा में मिले है। तीन संदिग्धों के स्वैब सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। संक्रमितों को आइसोलेट कर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
महाराष्ट्र और केरल में बीते दिन 4-4 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मामला सामने आया। देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है। पश्चिम बंगाल तक पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ने मुर्शिदाबाद में 7 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, तेलंगाना में दो विदेशी नागरिक ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।
The post उत्तराखंड: कहीं ये ओमीक्रॉन की दस्तक तो नहीं, इन तीन लोगों पर रखी जा रही नजर! first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment