देहरादून : उत्तराखंड कैडर की एक और आईएएस अफसर को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि हम बात कर रहे हैं आईएएस राधिका झा को केंद्र में अहम जिम्मेदारी मिली है।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने राधिका झा को ऊर्जा मंत्रालय के एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड में सीईओ के पद पर नियुक्त किया है और केंद्र बुलाया है। उनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा। उत्तराखंड में राधिका झा ने ऊर्जा विभाग को भी लंबे समय तक देखा है। ऐसे में अब राधिका झा का चयन ऊर्जा मंत्रालय के जेवी में सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर हुआ है।

बता दें कि 2002 बैच की आईएएस अफसर राधिका झा कुछ समय पहले तक सचिवालय में तैनात थी। त्रिवेंद्र सरकार में उनके पास कई अहम विभाग थे। लेकिन तीरथ सिंह रावत और पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के दौरान राधिका झा का कद हल्का कर दिया गया था। माना जा रहा था कि शिक्षा विभाग में तमाम फैसलों पर लेकर अलग राय रखने के चलते वह छुट्टी पर चली गई थीं। उत्तराखंड में ऊर्जा विभाग में लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाली आईएएस राधिका झा अब  केंद्र में रहकर काम करेंगे।

The post उत्तराखंड कैडर की आईएएस अफसर को केंद्र में मिली अहम जिम्मेदारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top