कोटद्वार : कोटद्वारवासियों को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ी सौगात दी है। हरक सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्या का निस्तारण किया है जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि कोटद्वार से विधायक एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत द्वारा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं। वो क्षेत्र की जनता की समस्या का तुरंत निस्तारण कर रहे हैं. लोगों में उनके प्रति विश्वास बढ़ा है. वहीं बता दें कि हरक सिंह रावत ने कोटद्वार की जनता की एक और बड़ी समस्या को दूर कर दिया है।
दरअसल वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने लगातार प्रयास कर कोटद्वार में कूड़ा निस्तारण के लिए वन भूमि को गैर वानिकी कार्यों के लिए हस्तांतरण की स्वीकृति दिलवाने का कार्य किया है. जिसकी भारत सरकार द्वारा स्वीकृति भी दे दी गयी है. कोटद्वार में सालों पुरानी कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलाने के लिए वन मंत्री ने लगातार प्रयास कर कोटद्वार को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात दिलवाई है. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के कार्य ही उनके राजनीतिक कद को दिखाते हैं. वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रयासों से कोटद्वार को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिलने पर कोटद्वार के स्थानीय लोगों में बड़ा हर्ष है।
बुधवार को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि पूर्व में कोटद्वार क्षेत्र में ट्रेंचिंग ग्राउंड निर्माण के लिए वन भूमि के हस्तांतरण की मांग की गई थी। जिस पर विचार करने के बाद कोटद्वार नगर निगम को 0.998 हेक्टेयर वन भूमि गैर वानिकी कार्यों के लिए हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी जाती है। इस शासनादेश के बाद उम्मीद है जल्द ही उक्त भूमि पर ट्रेंचिंग ग्राउंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और कोटद्वार को कूड़ा निस्तारण की समस्या से निजात मिल सकेगी।
The post कोटद्वार : कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की कोशिश लाई रंग, नहीं लगेगा कूड़े का ढेर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment