गदरपुर: ऊधमसिंह नगर में बड़ी घटना सामने आई है। मामला रजपुरा नंबर एक का है। सरणजीत कौर ने अपने ढाई माह के बेटे को लेकर मुख्य बाजार स्थित आशा कार्यकर्ता के घर टीका लगवाने गई थी। इंजेक्शन लगवाने के बाद घर जाने के लिए टेंपो का इंतजार करने लगी।
इस बीच एक युवक पैदल ही उसके पास आया और ढाई माह के बच्चे को उससे जबरन छीन कर फरार हो गया। जैसे ही युवक ने उसकी गोद से बच्चे के छीना, महिला काफी देर तक कुछ भी समझ ही नहीं पाई। लेकिन, कुछ समय बाद उसने पति को फोन कर घटना की घटना की जानकारी दी।
ग्रामीण और उसका पति मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थानाअध्यक्ष विजेंद्र शाह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगालने में जुट गई है।
The post उत्तराखंड: महिला की गोद से बच्चे को लेकर भागा युवक, मचा हड़कंप first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment