देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज कर दिया। हरीश रावत ने बुधवार दोपहर सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर इन अटकलों पर विराम लगाने का काम किया लेकिन अपनी कई पोस्टों से कांग्रेस समेत अन्य दलों में सनसनी फैला दी। हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में पार्टी संगठन को निशाने पर लिया, साथ ही संन्यास के संकेत दिए थे। इससे कांग्रेस में हलचल मची है। देर शाम जब हरीश रावत से उनके संन्यास लेने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इतनी ही टिप्पणी की कि उनका संन्यास का कोई इरादा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह गृहस्थ हैं।

The post हरदा ने किया राजनीति से संन्यास लेने की अटकलों को खारिज, कहा-अभी मैं गृहस्थ हूं first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment