हरिद्वार : उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों समेत मैदानी जिलों में सड़क हादसों के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन गाड़ी खाई में गिरने की खबरें आ रही है। साथ ही मैदानी जिलों से भी लगातार सड़क हादसे की खबरें आ रही है। ताजा मामला रुड़की के सेना चौक के पास का है जहां सड़क किनारे खड़े एक पोल से कार टकराने की वजह से कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी कटार सिंह (55 वर्ष) गुरुवार की रात अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जैसे ही इनकी कार गणेशपुर पुल और सेना चौक के बीच पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई।
इस दर्दनाक हादसे में कार सवार कटार सिंह की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।
The post रुड़की : पोल से टकराई कार, शादी में शामिल होने जा रहे व्यक्ति की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment