हरिद्वार : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में कम ही समय बचा है। आचार संहिता लगने वाली है। ऐसे में बीजेपी चुनाव प्रचार प्रसार में जान झोंक रही हैं। बता दें कि जेपी नड्डा बीते दिनों हरिद्वार में भाजपा की संकल्प यात्रा का शुभारंभ कर गए जिसे आज आगे बढाने का काम किया बबीता फोगाट ने।
जी हां बता दें कि भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में भारत की कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट भाग लेने हरिद्वार पहुंचीं।भाजपा की विजय संकल्प यात्रा हरिद्वार की सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में इसका स्वागत कर रहे हैं। आज हरिद्वार से यह यात्रा रुड़की, मंगलौर, झबरेड़ा, लक्सर हरिद्वार, ग्रामीण आदि विधानसभा इलाकों में भ्रमण कर रही है। इस दौरान बबीता के साथ सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा ने इस यात्रा की शुरआत 18 दिसंबर को हरिद्वार से की थी जिसमे सीएम धामी भी शामिल हुए थे।
The post हरिद्वार : भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल हुईं कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment