पीएम मोदी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं और इस वक्त मंच पर मौजूद हैं. सीएम धामी जनता को संबोधित कर रहे हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस के पब्लिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेसी पीएम की रैली का विरोध करने निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि हल्द्वानी के सौरव होटल के बाहर से सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि सुमित हृदयेश समेत कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कुछ ही देर पहले सुमित अपने साथियों के साथ अपने आवास संकलन से बाहर निकले और पीएम मोदी समेत उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लेकिन तभी जैसे ही वे नैनीताल रोड पर निकले पुलिस कर्मियों ने उनकों रोक लिया और आगे जाने नहीं दिया।
इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। पुलिस सभी को बस में भरकर थाने ले गई। लेकिन कांग्रेसियों का नारेबाजी का सिलसिला रुका नहीं। सभी बस के अंदर से भी पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बस काठगोदम पुलिस थाने पहुंची। कुछ देर यहां रखने के बाद उन्हें चोरगलिया की ओर ले जाया गया। जानकारी मिली है कि गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं को काठगोदाम पुलिस चौकी में रखा गया है.
The post बड़ी खबर : सुमित हृदयेश समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गिरफ्तार, करने जा रहे थे विरोध first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment