ऋषिकेश: टिहरी एसएसपी ने जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के तबादले किए हैं। बता दें कि ऋषिकेश कोतवाल रह चुके इंस्पेक्टर रितेश शाह को मुनि की रेती थाने का नया कोतवाल बनाया गया है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशभर में पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने चार्ज संभालने के बाद ट्रांसफर की लिस्ट जारी करते हुए कई पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर किये हैं। मुनि की रेती में तैनात इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी को टिहरी पुलिस मुख्यालय भेजा गया है तो वहीं टिहरी पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर रितेश शाह को मुनि की रेती का नया कोतवाल बनाया गया है। इसके साथ ही कई चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों के स्थांतरण किया गया है।
The post टिहरी में निरीक्षक-उप निरीक्षकों के तबादले, रितेश शाह बने मुनि की रेती थाने के नए कोतवाल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment