लक्सर : अक्सर विवादित बयानों में रहने वाले खानपुर विधानसभा से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।

दरअसल मामला उनकी विधानसभा क्षेत्र के दल्लावाला गांव का है, जहां विधायक कुँवर प्रणव सिंह ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लालावा का नाम बदलवा कर अपनी परदादी रानी धर्म कुंवर राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्ला वाला कर दिया जिससे निराश होकर क्षेत्र वासियों ने हरिद्वार जिलाधिकारी के यहां पत्र देकर फिर से विद्यालय का नाम राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लालावा करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में कहा है कि खानपुर के वर्तमान भाजपा विधायक प्रणव सिंह ने राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लालावा का नाम बदलकर अपनी परदादी के नाम रानी धर्म कुंवर राजकीय कन्या महाविद्यालय दल्लालावा कर दिया है, जो कि सामाजिक दृष्टि से सरासर गलत है वही महाविद्यालय राज्य सरकार की सरकारी संपत्ति है। जिसको अपने नाम से करना भविष्य में निजीकरण करने के प्रयास भी किए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र में सैनी समाज, गुज्जर मुस्लिम कश्यप हरिजन आदि बहुत सी जातियां आपस में प्रेम भाव से रह रही है। ऐसे में सरकारी संपत्ति पर एक जाति विशेष का नाम अंकित करना हमारी सर्व समाज की समरसता व आपसी प्रेम भाव को खंडित करता है.

साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार के द्वारा आगामी 4 दिसंबर तक उन्हें कोई संतोष पूर्वक जवाब नहीं मिला। तो वह 4 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, श्रमिक भूख हड़ताल, आमरण अनशन व चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

The post भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह का नया कारनामा, परदादी के नाम पर रख दिया स्कूल का नाम first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top