देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में एक बार फिर से अधिकारियों के बंपर तबादले हुए हैं। बता दें कि आज शनिवार को उत्तराखंड में डिप्पी एसपी के तबादले किए गए हैं। सीधी भर्ती वाले 17 पुलिस उपाधीक्षकों की ट्रैनिंग खत्म होने के बाद उन्हें प्रदेशभर के जिलों में एक अहम पद सौंपा गया है।

बता दें कि अंकित कंडारी को बागेश्वर नीरज सेमवाल को देहरादून, सुमित पांडे को पिथौरागढ़, नितिन लोहानी को नैनीताल, अभिनव चौधरी को चंपावत, परवेज अली को उधम सिंह नगर, विभा दीक्षित को नैनीताल, अस्मिता ममगई को टिहरी गढ़वाल, रीना को हरिद्वार, ओशिन जोशी को अल्मोड़ा, हर्षवर्धन सुमन को रुद्रप्रयाग, विभव सैनिकों पौड़ी गढ़वाल, नताशा सिंह को चमोली, विवेक सिंह कुटियाल को एसटीएफ देहरादून, प्रशांत कुमार को उत्तरकाशी, निहारिका सेमवाल को हरिद्वार और स्वप्निल को पुलिस उपाधीक्षक सुरक्षा देहरादून में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

The post उत्तराखंड पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी के बंपर तबादले, देखिए लिस्ट first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top