देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं। जौलीग्रांट से हेलीकॉप्टर से परेड ग्राउंड पहुंचे। वहां उन्होंने उन योजनाओं के मॉडल का निरीक्षण किया, जिनका आज शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड के विकास को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ सीएम धामी भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के स और प्रदेश की जनका का इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि पीएम मोदी वायुसेना के विमान से सीधे परे़ड ग्राउंड पहुंचे। कुछ ही देर में पीएम मोदी मंच से जनता को संबोधित करेंगे। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समेत प्रदेश की जनता कुछ ही देर में मंच से पीएम मोदी के संबोधन को सुनेगी।
इस दौरान पीएम मोदी 18 हजार करो़ड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। भाजपा के कार्यकर्ता, समर्थक पीएम का इंतजार कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद पीएम मोदी परेड ग्राउंड पहुंचने वाले हैं।
The post उत्तराखंड : परेड ग्राउंड पहुंचे पीएम मोदी, परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मॉडल्स का किया निरीक्षण first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment