सितारगंज। उत्तराखंड कांग्रेस से बुरी खबर है। बता दें कि कांग्रेस नेता श्याम विश्वास और कांग्रेस नेत्री मालती विश्वास के बड़े बेटे शिवम विश्वास की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। इससे परिवार और कांग्रेस में शोक की लहर है। कांग्रेसी कांग्रेस नेता श्याम विश्वास और कांग्रेस नेत्री मालती विश्वास के आवास पर बेटे को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के टांडा जंगल में शिव की कार व ट्रक में हुई टक्कर में शिवम विश्वास की मौत हो गयी। सूचना मिलते ही शक्तिफार्म क्षेत्र शोक में डूब गया। शिवम विश्वास अपने पिता श्याम विश्वास के कारोबार को संभाल रहे थे। श्याम विश्वास राम श्याम डिटरजेंट और रामश्याम बीड़ी कम्पनी के निर्माता हैं। शिवम की मां मालती विश्वास जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में सितारगंज विधानसभा सीट से वह कांग्रेस की प्रत्याशी थी।
The post उत्तराखंड : सड़क हादसे में कांग्रेस नेता श्याम विश्वास के बेटे शिवम की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment