देहरादून : आज उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (65), उपनिरीक्षक अभिसूचना (43), प्लाटून कमाण्डर पीएसी (89) के कुल 197 पदों की सीधी भर्ती के लिए उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस विभाग में 197 सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है. मुख्यालय स्तर से सीधी भर्ती प्रक्रिया के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित पत्र भेजा गया है. ताकि आयोग द्वारा तय समय से भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर आगे की कार्रवाई को किया जा सके.
उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले आयोग द्वारा विज्ञप्ति जारी कर सीधी भर्ती के 197 सब-इंस्पेक्टरों (दारोगा) सहित पहले से पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए अधियाचन पत्र के मुताबिक 1521 पुलिस जवानों के अलग-अलग इकाइयों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
The post Breaking : उत्तराखंड पुलिस विभाग में इतने सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती का आदेश first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment