देहरादून : नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज गुरुवार को मीडिया से रुबरु हुए और सरकार पर जमकर बरसे। प्रीतम सिंह ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने से लेकर गैरसैँण के मुद्दे पर सरकार को घेरा। प्रीतम सिंह ने एक ओर जहां शीतकालीन सत्र गैरसैँण में कराने की बात कही तो वहीं दूसरी ओर देवस्थानम बोर्ड को लेकर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा कि बोर्ड के गठन का कांग्रेस ने ही विरोध किया था। प्रीतम सिंह ने कहा कि स्थायी राजधानी को लेकर सरकार स्थिति साफ करे।
आगे सरकार पर हमला करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस का दबाव काम आया। देवस्थानम बोर्ड के विरोध का दबाव रंग लाया। प्रीतम सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया कि जब सदन में देवस्थानम बिल आया तो चुप क्यों रहे? प्रीतम सिंह ने कहा कि ये सरकार रोल बैक वाली सरकार है। सदन में कमिश्नरी बनाने के ऐलान के दौरान 57 लोगों की टोली में से किसी ने कुछ नहीं बोला।
प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस के हाथ से कोई मुद्दा नहीं छीना गया। इस दौरान प्रीतम सिंह का सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया दिखा। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार से सवाल किया कि लोकायुक्त कहां है? कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया और कहा कि चोर को चौकीदार बना दिया गया है।शराब माफिया, भू माफिया और खनन माफिया सरकार चला रहें हैं।
The post प्रीतम सिंह का CM धामी से सवाल, देवस्थानम बिल आया तो चुप क्यों रहे? चोर को चौकीदार बना दिया first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment