नई दिल्ली: कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, जिसे खतरनाक माना जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज मिलने के बाद भारत में भी इसे लेकर चिंता बढ़ गई है। भारत में एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्री एयरपोर्ट से बाहर निकल सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से पूरी दुनिया दहशत में है। भारत सरकार ने भी इसको लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। केंद्र ने हाई रिस्क श्रेणी वाले देशों से आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट पर आरटीपी सीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर राज्यों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, राज्यों की ओर से सख्ती बरती जा रही है। केंद्र और राज्य के इन्हीं कदमों में सामंजस्य बिठाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गुरुवार को राज्यों के साथ बैठक बुलाई है। इसमें वे कोरोना की गाइडलाइंस को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री एयरपोर्ट्स पर जारी निगरानी और स्क्रीनिंग के मुद्दे पर बातचीत करेंगे। बैठक में एयरपोर्ट के सार्वजनिक स्वास्थ्य अफसरों और बंदरगाहों के स्वास्थ्य अफसरों को भी बुलाया गया है।
भारत में विदेश से आए 11 विमान में से छह यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये फ्लाइट्स उन देशों से आई थीं, जिन्हें हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है। सभी संक्रमित यात्रियों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। ये यात्री देश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर टेस्टिंग के दौरान संक्रमित पाए गए।
1 दिसंबर को हाई रिस्क देशों से भारत आए 3476 यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। तमिलनाडु ने 1 दिसंबर से कोरोना के नए निर्देश जारी किए गए हैं। हाई रिस्क जोन से आने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया।
The post बड़ी खबर: Corona के नए वेरिएंट पर बढ़ी चिंता, राज्यों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment