देहरादून : कुछ ही देर में पीएम मोदी देहरादून पहुंचने वाले हैं। पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और भाजपा के समर्थक पीएम मोदी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले एनएसयूआई और कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर पीएम के दौरे का विरोध किया।

इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तीखी नोकं झोंक भी हुई। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान कांग्रेसियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की भी हुई।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम
12.25 बजे भारतीय वायु सेना के विमान से जौलीग्रांट पहुंचेंगे।
12.30 बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से देहरादून रवाना होंगे।
12.50 बजे परेड ग्राउंड के खेल परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे।
12.55 बजे खेल परिसर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल पर आएंगे।
1.00 से 1.07 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
1.07 बजे प्रधानमंत्री मोदी का मंच पर आगमन होगा।
1.30 से 1.35 बजे योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
1.35 बजे से 2.15 बजे तक पीएम जनता को संबोधित करेंगे।
2.55 बजे पीएम वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

Read more: https://ift.tt/3on9k3y

The post Exclusive video : कांग्रेस ने दिखाए काले झंडे, महिला ने लगाए PM मोदी के विरोध में नारे, गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top