देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 4 दिसम्बर 2021 को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून और संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संसदीय कार्य प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, भाजपा नेता कुलदीप कुमार, बलजीत सोनी आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस एवं एसपीजी के अधिकारीगण उपस्थिति थे।
सीएम धामी लगातार पीएम मोदी की रैली की तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। पिछले तीनों में सीएम धामी लगातार तीन बार सभास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। सीएम धामी लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। पीएम मोदी के आने से पहले सपीजी भी उनकी सुरक्षा के लिए पहुंच चुकी है। उनके अनुसार व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं।
The post उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया परेड ग्राउंड का निरीक्षण, कल आ रहे हैं PM मोदी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment