देहरादून: चुनाव को देखते हुए लंबे समय से एक ही जिले में डटे पुलिस अधिकारी और जवानों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। लगातार प्रदेशभर में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। चुनावी व्यवस्थाओं के अनुसार तैनाती की जा रही है।

ऊधमसिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। उन्होंने निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह को पुलिस लाइन से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ में तैनाती दी है। निरीक्षक नीरज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/सीएम पोर्टल में नियुक्ति दी है।

वहीं, निरीक्षक मंजू पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ बनाया गया है। निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक किच्छा बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह को प्रभारी निरीक्षक किच्छा से प्रभारी डीसीआरबी/एसआईटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

The post उत्तराखंड: तबादलों का सिलसिला जारी, SSP ने किए निरीक्षकों के ट्रांसफर first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top