देहरादून :भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट किसी भी समय जारी कर सकती है। वहीं इस बीच बड़ी खबर भाजपा से है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भाजपा में 10 से 20% बैंकों की टिकट कटने तय हैं। वहीं कईयों के नामों पर मुहर लग चुकी है जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरोला से राजकुमार को टिकट नहीं मिलेगा। इसी के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले ही चुनाव ना लड़ने के लिए जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि भाजपा लगभग 10 से 20% विधायकों के टिकट काटेगी जिससे विधायक नाराज हो सकते हैं और हो सकता है कि वह बगावत की भी सोंचे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी का टिकट भी कटेगा।

इनके टिकट लगभग फाइनल

सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा

मदन कौशिक-हरिद्वार

धन सिंह रावत – श्रीनगर गढ़वाल

सतपाल महाराज- चौबट्टाखाल

सुबोध उनियाल-नरेंद्रनगर

बिशन सिंह चुफाल-डीडीहाट

रेखा आर्य -सोमेश्वर

कालाढूंगी से बंशीधर भगत

The post किसी भी समय जारी हो सकती है भाजपा की लिस्ट, इनके टिकट लगभग फाइनल, 10-20 प्रतिशत विधायकों के कटेंगे टिकट! first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top