देहरादून : उत्तराखंड के हर घर से या हर परिवार से कोई ना कोई सेना में जरुर है। कई सैनिक ऐसे हैं जो पाक सीमा पर डटे हुए हैं, दुश्मनों से लोहा ले रहे हैं. बुरी खबर सीमा जम्मू-कश्मीर से है। बता दें कि उत्तराखंड के लाल का जम्मू-कश्मीर में निधन हो गया है। जानकारी मिली है कि जवान पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला था जो की जम्मू कश्मीर में 54 बंगाल इंजीनियर में हवलदार के पद पर तैनात था। जवान के निधन की खबर से उनके परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जवान का निधन बाथरूम में पैर फिसल जाने के कारण हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कनालीछीना विकासखंड के गैनाली गांव निवासी महेंद्र सिंह धोनी उम्र 42 वर्ष जम्मू कश्मीर में 54 बंगाल इंजीनियर में हवलदार के पद पर तैनात थे और इन दिनों कश्मीर के उधमपुर में तैनात थे।
जानकारी मिली है कि गुरुवार को जम्मू सेना कार्यालय से जवान के पिता भीम सिंह धामी को फोन पर बेटे की मौत की खबर मिली। जवान के निधन की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध हो गए। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी मिली है कि जवान की एक 19 महीने की बच्ची है। घर पर उनकी पत्नी मीना और बच्ची, दादा और दादी पुष्पा धामी रहते हैं। वर्तमान में जवान का परिवार नगर के विण क्षेत्र में रहता है।
The post उत्तराखंड के लिए जम्मू से दुखद खबर, जवान की मौत, 13 माह की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment