भारत में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसे कोरोना की तीसरी लहर कहा जा रहा है हालांकि इसकी अधिकारिक घोषण नहीं हुए लेकिन ये तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 268833 मामले सामने आए हैं। ये संख्या पिछले दिन के मुकाबले करीब 4631 अधिक है। इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान 122684 मरीज ठीक भी हुए हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में एक्टिव केस की संख्या 1417820 है और रोजाना की संक्रमण दर का दायरा बढ़कर 16.66 फीसद हो गया है। देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या भी बढ़कर 6041 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी टीके की 1,56,02,51,117 खुराक दी जा चुकी हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में वैक्सीन की 58,02,976 खुराक दी गई हैं।
The post भारत में कोरोना का महा विस्फोट, 24 घंटे में आए 2,68,833 नए मामले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment