नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 64 लाख 202 मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। गुरुवार को 2.47 लाख(2,47,417) मामले सामने आए थे। देश में अब संक्रमण दर बढ़कर 14.78 प्रतिशत पहुंच चुकी है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5753 पहुंच गई। कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना से 315 लोगों की मौत हो गई। इससे कुल मौतें बढ़कर 4,85,350 पहुंच गईं। भारत में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर चुका है।
बीते 24 घंटे में देश में 2.64 लाख से ज्यादा (2,64,202) मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 6.7 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं 1,09,345 लोग गुरुवारा को कोरोना से ठीक भी हुए। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 12,72,073 पहुंच गया है। वहीं संक्रमण दर 14.78ः हो गई है।
The post बड़ी खबर: कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 2.64 लाख से ज्यादा नए मामले, इतनी मौतें first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment