हल्द्वानी : विदेश में रहकर भी उत्तराखंड के निवासी लोग सरकार चुनेंगे। बता दें कि कई ऐसे उत्तराखंड मूल के लोग हैं जो कि विदेशों में रहते हुए उनका दिल उत्तराखंड के लिए धड़कता है। हम बात कर रहे हैं विदेश में सेवारत 75 अधिकारियों की। जी हां ये सभी विदेश में रहते हुए भी आगामी विधानसभा चुनाव में सर्विस वोटर के तौर पर उत्तराखंड की सरकार चुनेंगे। देश के बाहर कार्यरत अधिकारियों की सूची में सबसे अधिक 33 मतदाता देहरादून जिले से हैं। इसी के साथ उत्तराखंड के कई आर्मी के जवान हैं जो विभिन्न राज्यों में तैनात हैं. ड्यूटी में रहते भारतीय सेना के जवान भी उत्तराखंड की सरकार चुनेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा सेना के जवान हैं जो देश की रक्षा कर रहे हैं। अगर बात करें देश से बाहर रहकर काम करने की और वोट देने की तो पौड़ी जिले के 10, पिथौरागढ़ के 8, नैनीताल व हरिद्वार के 6-6, ऊधम सिंह नगर के 4, चमोली व रुद्रप्रयाग के 3-3, उत्तरकाशी व चम्पावत जिले से एक-एक नाम इस सूची में शामिल हैं। बागेश्वर, अल्मोड़ा व टिहरी को छोड़ सभी 10 जिलों से कोई न कोई नाम इस सूची में शामिल है।
जिला आम्र्ड फोर्स विदेश में सेवारत
The post विदेश में रहकर उत्तराखंड की सरकार चुनेंगे ये 75 लोग first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment