हल्द्वानी: जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नैनीताल जिले में पिछले चार दिनों के भीतर फतेहपुर रेंज के जंगल में तेंदुए ने एक और व्यक्ति की जान ले ली। टंगर निवासी महिला के बाद अब बजूनिया हल्दू निवासी अधेड़ का शव भी जंगल से बरामद हुआ है। वह, रविवार से लापता बताए जा रहे थे।
बजूनिया हल्दू निवासी नत्थू लाल रविवार सुबह 11 बजे घर से घास लेने गया था। लेकिन, घर नहीं लौटा। परिजनों ने मुखानी पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पहले खुद ढूंढने को कह दिया, जिसके बाद से परिवार के लोग और ग्रामीण खुद खोजबीन में जुटे थे।
सुबह जंगल से नत्थू लाल का शव बरामद हो गया। ग्रामीणों का इलाके में वन्यजीवों का आतंक लंबे समय से है। कई बार अफसरों को ज्ञापन देने के बावजूद गंभीरता नहीं दिखाई गई। फसल बर्बाद करना और पालतू मवेशियों को उठा ले जाना आम बात थी। मगर इस घटना से लोगों को काफी डरा दिया है।
The post उत्तराखंड : गुलदार ने एक और को मार डाला, जंगल से शव बरामद first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment