मोरी: मोरी थाना पुलिस ने अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को पुलिस से रामपाल नाम के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था कि वो उसकी भांजी को भगाकर ले गया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच तभी शुरू कर दी थी।
मामले की जांच सब इंस्पेक्टर दीपशिखा को दी गई और नाबालिग की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच के बाद अपहरण करने वाले का पता लगाया और फिर छापेमारी कर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस ने नाबालिग को भी सुरक्षित बचा लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 376(छ) भादवि व 5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढोतरी की गई है। मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है।
The post उत्तराखंड: नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment