देहरादून: हर दिन साइबर ठगी की खबरें सामने आती रहती हैं। इसके बाद भी लोग सजग नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही एक और ठगी का मामला सामने आया है। सेना के राइफल मैन ने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने के गूगल से मदद मांगी। वहां से एक नंबर मिला। नंबर पर फोन करने के बाद साइबर ठग ने जवान से एनी डेस्ट एप डाउनलोड कराया और बैंक खाते से 3.45 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
राइफल मैन दीपक शर्मा क्लेमनटाउन स्थित 14 डिवीजन कैंप में तैनात हैं। उन्हें अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करना था। इसमें मदद के लिए 11 जनवरी को गूगल पर एसबीआई के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ़ा। इस दौरान मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो सामने से बोले व्यक्ति ने खुद को एसबीआई कस्टमर केयर का अधिकारी बताया।
पीड़ित ने उससे कार्ड का बिल जमा करने का प्रासेस पूछा। आरोप है कि उसने मदद का झांसा देकर पीड़ित से उसका अकाउंट नंबर लिया। साथ ही फोन में ऐनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर फोन का एक्सेस ले लिया। आरोप है कि इसके बाद पीड़ित के बैंक खाते से 3.45 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी।
The post उत्तराखंड : गूगल से मांगी मदद, खाली हो गया खाता first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment