देहरादून- कांग्रेस ने देर रात प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं इससे पहले भाजपा ने भी पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसके बाद सबकी निगाहें अब दूसरी लिस्ट पर है। पहली लिस्ट में भाजपा ने 59 तो वहीं कांग्रेस ने 53 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। कई सीटिंग विधायकों को टिकट दिया गया है जिसमे ममता राकेश, फुकरान अहमद समेत काजी शामिल हैं। इसी के साथ सबकी नजरे हरदा, हरक और अनुतृति के टिकट पर थी लेकिन इनकी सीटों का अभी ऐळान नहीं हुआ है। ये भी साफ नहीं है कि कांग्रेस हरक और उनकी बहू दोनों को टिकट देगी या सिर्फ एक को ही टिकट दिया जाएगा।
सबकी नजरें हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं के टिकट पर है। साथ ही हरीश रावत कहां से चुनाव सड़ेंगे ये हर कोई जानना चाहता है। हालांकि ये साफ है कि अनुकृति लैंसडौन सीट से टिकट की दावेदार हैं, उसके प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की गई है। वो और हरक सिंह रावत लैंसडाउन विधानसभा में सक्रिय रहे हैं।
The post दूसरी लिस्ट पर सबकी निगाहें, एक ही को मिलेगा टिकट या हरक पर मेहरबान होगी कांग्रेस? first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment