असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों से जुड़े श्रमिकों और कामगारों का ई-श्रमिक कार्ड बनाया जा रहा है। ई-श्रमिक कार्ड बनवाने पर श्रमिकों को कई फायदे मिलते हैं। इसमें 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा ई श्रमिक कार्ड धारकों को दिया जाता है। इस कार्ड के बनने के बाद मजदूरों को रोजगार मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। कार्ड की सहायता से श्रमिक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप ई-श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ई-श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://eshram.gov.in पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद आपको होमपेज पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- इस पेज पर आपको अपने आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईपीएफओ, ईएसआईसी मेंबर स्टेटस और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने के विकल्प पर क्लिक करें।
- कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको बॉक्स में दर्ज करके रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस प्रोसेस को करने के बाद आपका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएगा।
- नेक्स्ट स्टेप पर आपको आवेदन फॉर्म में अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- फॉर्म भरने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को वेबसाइट पर अपलोड करें।
- इस प्रोसेस को अंजाम देने के बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक स्वीकार कर लिया जाएगा।
The post बन रहे हैं ई-श्रम कार्ड, आप भी बनाएं, मिलेगा ये लाभ first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment