हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव के लिए नामंकन प्रक्रिया जारी है। 28 जनवरी नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में अधिकांश प्रत्याशी आज नामांकन करा रहे हैं। हालांकि, कई पहले ही मुहूर्त देखकर अपना पर्चा भर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज हल्द्वानी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। सुमित अपनी मां स्व. इंदिरा हृदयेश की फोटो लेकर नामांकन कराने पहुंचे।

इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल व एडवोकेट गोविंद बिष्ट नामांकन कक्ष में मौजूद रहे। सुमित की पत्नी, कांग्रेस नेत्री शोभा बिष्ट, गोविंद बगड़वाल व अन्य लोग मौजूद रहे। नामांकन कक्ष के बाहर 10 से अधिक समर्थक शामिल रहे।

नैनीताल जिले की छह सीटों के लिए अभी तक 19 नामांकन हो चुके हैं। रामनगर व लालकुआं सीट पर सर्वाधिक पांच-पांच नामांकन हुए हैं। हल्द्वानी सीट पर चार, भीमताल में तीन, कालाढूंगी व नैनीताल सीट पर एक-एक नामांकन हो चुके हैं।

The post उत्तराखंड : मां की फोटो साथ लेकर नामांकन कराने पहुंचे सुमित हृदयेश first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top