देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पहाड़ी टोपी पहनी। उन्होंने राज्य की संस्कृति को नई पहचान देने का काम किया है। पीएम मोदी के पहाड़ी टोपी पहनने से देशभर में इस टोपी को पहचान मिलेगी। पहाड़ी टोपियां वैसे विभिन्न तरह की होती हैं। लेकिन, आमतौर पर प्रदेशभर में इसी तरह की टोपी पहनी जाती है।
पीएम मोदी गणतंत्र दिवस के मौके पर जिस टोपी को पहनकर पहुंचे। उस टोपी की अपनी खासियत है। टोपी को ऊनी कपड़े से बनाया गया है। उस पर ब्रह्मकमल भी लगाया गया है। साथ ही टोपी पर कपड़े की एक पट्टी भी लगाई गई है, जो उत्तराखंड के विभिन्न रंगों को दर्शाता है। टोपी पर लगी पट्टी पर लगे तरह-तरह के रंग उत्तराखंड की संस्कृति की विविधता को भी दर्शाती है।
The post उत्तराखंड : प्रधानमंत्री मोदी ने पहनी पहाड़ी टोपी, बढ़ाया उत्तराखंड का मान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment