देहरादून : उत्तराखंड भाजपा से एक और बड़ी खबर है। एक ओर जहां आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भाजपा का दामन थामा तो वहीं खबर है कि भाजपा ने उन्हें टिहरी से टिकट दिया है. बस इसका अधिकारियों ऐलान होना बाकी है। भाजपा से आज की बड़ी खबर है कि भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व सिपाही किशोर पर भरोसा कर उन्हें टिहरी से चुनाव के मैदान में उतारने का फैसला लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से बीजेपी में आए किशोर उपाध्याय को बीजेपी टिहरी से विधानसभा चुनाव लड़ाने जा रही है। उनका टिकट लगभग फाइनल हो चुका है। बस थोड़ी देर में भाजपा लिस्ट जारी कर देगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि किशोर उपाध्याय का टिहरी से टिकट पक्का है। वहीं दीप्ती रावत को डोईवाला से चुनाव के मैदान में उतारा जा सकता है।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी डोईवाला से दीप्ति रावत को टिकट दे सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले दीप्ति रावत चौबट्टाखाल से चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन वहां से वो हार गईं थी। वहीं दीप्ति रावत भारतीय जनता महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं। वो सीनीयर पत्रकार थीं जो की राजनीती में आईं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का करीबी बताया जाता है। खबर है कि दीप्ति रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत का आशीर्वाद भी प्राप्त है।
The post उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर, डोईवाला और टिहरी से इन्हें मिल सकता है टिकट, थोड़ी देर में ऐलान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment