देहरादून। देहरादून में हत्या से एक बार फिर से सनसनी फैल गई। बता दें कि मामला देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है जहां पति ने पैसों को लेकर हुए विवाद में पत्नी की हत्या कर दी। मासूम बच्चे सहमे रहे और रोते रहे। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने शव कब्जे में लिया है।
पुलिस से मिली अनुसार ग्राम भूलन छपरा कुशीनगर यूपी निवासी सौरभ पिछले 12 सालों से देहरादून में रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी स्वाति (28 साल), 6 साल की बेटी और 10 महीने का बच्चा भी रहता था। वर्तमान में वो परिवार समेत डिफेंस कॉलोनी के पास गोरखपुर में किराए के कमरे में रहता था। शनिवार रात को पति पत्नी के बीच ही रुपए को लेकर विवाद हुआ। जानकारी मिली है कि कोविड काल में आरोपी की नौकरी चली गई थी।उस पर कर्ज काफी था। पैसों को लेकर पत्नी के साथ अनबन हुई और आक्रोश में आकर उसने पत्नी का गला रेत डाला।
वहीं इसकी जानकारी आरोपी की बेटी ने फोन करके नाना को दी जिसके बाद देहरादून में उनके रिश्तेदारों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है तो पाया की खून सूख गया है। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है।
The post देहरादून में हत्या से फिर सनसनी, पति ने मासूम के सामने रेत डाला पत्नी का गला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment