देहरादून: लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत की कांग्रेस में शामिल होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो लैंसडौन विधायक दिलीप रावत आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन, विधायक दिलीप रावत ने इस सब खबरों को झूठा और अफवाह बताया है।
इतना ही नहीं विधायक दिलीप रावत ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब अफवाह हरक सिंह रावत फैला रहे हैं। उन्हीं के कहने पर खबरें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही पार्टी है और वह भाजपा है।
महंत दिलीप रावत ने बताया कि वो दिल्ली में नहीं, बल्कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ देहरादून में ही हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में हरक सिंह रावत पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भी एक और विधानसभा भी एक ही है।
The post उत्तराखंड: कांग्रेस ज्वाइन नहीं करेंगे विधायक दिलीप रावत, हरक पर लगाया बड़ा आरोप first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment