देहरादून : भाजपा से बड़ी खबर है। बता दें कि शहीद देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के भाई जल्द ही भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें कि दि. सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय सिंह सीएम धामी से मिले और खबर है कि जल्द ही वो भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
बता दें सीएम धामी ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज दिल्ली में देश के प्रथम CDS और उत्तराखण्ड के अभिमान स्वर्गीय श्री बिपिन रावत जी के भाई कर्नल विजय रावत जी से भेंट की। बिपिन रावत जी व उनके परिवार द्वारा की गई राष्ट्रसेवा को हमारा नमन है। मैं सदैव उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड बनाने हेतु कार्य करता रहूंगा।
The post सीएम धामी से मिले दि. सीडीएस बिपिन रावत के भाई, भाजपा में हो सकते हैं शामिल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment