लालकुआं : आज हरीश रावत ने लालकुआं से नामांकन दाखिल किया। वहीं इससे पहले हरीश रावत ने कालीचौड़ जाकर काली मैया का आशीर्वाद लिया। वहीं इससे पहले वो लालकुआं से पहले प्रत्याशी घोषित संध्या डालाकोटी से मिलने पहुंचे थे और उन्हें मनाया था। लेकिन कांग्रेस में हलचल तब मची जब अचानक संध्या डालाकोटी नामांकन कराने पहुंचीं। वो भी निर्दलीय।

जी हां बता दें कि टिकट कटने से खफा कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी ने अपना नाकांकन पत्र जमा किया। वो अचानाक लालकुआं तहसील मुख्यालय में आ धमकी हैं। संध्या के इस कदम से कांग्रेस खेमे में हलचल है

आपको बता दें कि हरीश रावत के समर्थक बीती शाम से ही संध्या डालाकोटी को मना कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें लगा कि वो मान गई हैं। लेकिन जब वो आज अचानक नामांकन कराने पहुंचीं तो कांग्रेसियों की हवा उड़ गए। बता दें कि आज दोपहर बाद जैसे ही हरीश रावत ने अपना पर्चा भरा, संध्या भी दल बल के साथ तहसील कार्यालय स्थित रिटर्निंंग ऑफिसर के कार्यालय के बाहर पहुंचीं। यह नजारा देख रावत समर्थकों के चेहरों में खुशी की जगह हैरानी झलकी।

The post कांग्रेस के उड़ गए तोते, हरदा के जाने के बाद अचानक नामांकन कराने पहुंची संध्या, उड़े होश first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top