कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद बगावत ओर तेज हो गई है। बता दें कि कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हेमा पुरोहित ने महिला कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि डोईवाला सीट पर हेमा पुरोहित टिकट की मजबूत दावेदार थी। लेकिन वो नाराज हैं और इसलिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए हेमा पुरोहित ने लिखा कि आज मन बहुत अशांत है. दुखी है, कुछ कहते नहीं बन पा रहा है। भावनाये उधवेलित है, बहुत कुछ बोलने को शायद शब्दों में बयान ना कर पाऊं कि किस तरह से कुछ लोग कितनी गन्दी राजनीति करते हैं। ऐसी औछी राजनीति करने वाले लोग उत्तराखण्ड को व उत्तराखण्डीयत को गर्त में लेकर जायेंगे, मुझे गन्दी राजनीति स्वीकार्य नहीं. मैं हमेशा स्वच्छ राजनीती की पक्ष धर हूँ।

आज चिंतित हूँ, उत्तराखण्ड के कल को लेकर उत्तराखण्ड के युवाओं के भविष्य को लेकर। अतः मैं महिला कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रही हूँ। मैं अपने समर्थकों के साथ उनके सुख दुख मे हमेशा खड़ी रहूंगी। पूरी टीम की दिल से आभारी हूँ वो हर पल मेरे साथ रहते है मैं भी अपनी टीम के साथ हूँ जय हिन्द जय भारत जय उत्तराखंड

The post कांग्रेस में बगावत हुई तेज, अब महिला कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top