देहरादून : क्या यूपी की तरह उत्तराखंड की राजनीति में भी हलचल मच सकती है? क्या उत्तराखंड में भी भाजपा में हलचल मच सकती है? चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। चुनाव नजदीक आते ही तमाम दिग्गज नेता और मंत्री-विधायक टिकट की मांग पार्टी से करने लगे हैं लेकिन पार्टी क्या फॉर्मूला अपनाकर दावेदारों को टिकट देती है ये पार्टी हाईकमान तय करेगी लेकिन मन की ना होने पर यूपी में तो दो मंत्रियों और कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। क्या ये भूचाल उत्तराखंड में भी आ सकता है? क्या लैंसडाउन से विधायक दिलीप सिंह रावत कांग्रेस का दामन थामेंगे?

सूत्रों के हवाले से भाजपा के लिए बड़ी खबर

क्योंकि सूत्रों के हवाले से जो खबर है वो उत्तराखंड भाजपा के लिए झटके भरी हो सकती है। जी हां सूत्रों के हवाले से खबर है कि लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत कांग्रेस के सम्पर्क में हैं और वो कांग्रेस का हाथ थाम सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि लैंसडाउन से भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत के साथ पौड़ी के कई और विधायक कांग्रेस के सम्पर्क में हैं। सवाल उठ रहा है क्या उत्तराखंड की राजनीति में भी यूपी जैसा भूचाल मचेगा?

हरक के खिलाफ खोला मोर्चा

बता दें कि लैंसडाउन से भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वन विभाग में हो रहे निर्माण कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार की बात कही है, साथ ही पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. हरक और दिलीप सिंह रावत के बीच रार सबके सामने आ चुकी है।

वहीं दूसरी ओर हरक सिंह रावत लैंसडाउन विधानसभा में सक्रिय हैं। अपनी बहू अनूकृति को चुनाव के मैदान में उतारना चाहते हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की बहू दावेदारी पेश करेंगी और हरक बहू के लिए पार्टी से टिकट मांग रहे हैं? क्योंकि जिस तरह से खबर आ रही है कि दिलीप सिंह रावत कांग्रेस के सम्पर्क में है इससे सवाल उठ रहा है कि अंदरखाने बहुत कुछ चल रहा है। क्या दिलीप सिंह रावत पार्टी से नाराज हैं? क्या पार्टी हरक सिंह को टिकट देगी?

क्या लैंसडाउन से टिकट ना मिलने से नाराज दिलीप सिंह रावत कांग्रेस ज्वॉइन करेंगे? बता दें कि सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उससे भाजपा समेत कांग्रेस में हलचल मच गई है। हरक सिंह रावत लगातार अपनी बहू के लिए टिकट मांग रहे हैं. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या वो अपनी बहू के लिए लैंसडाउन से पार्टी से टिकट मांग रहे हैं? इस खबर में कितनी सच्चाई है वो प्रत्याशियों के नामों के ऐलान से पहले सामने आ जाएगी।

The post उत्तराखंड : क्या भाजपा विधायक दिलीप सिंह रावत थामेंगे कांग्रेस का हाथ? first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top