कोटद्वार: कोरोना का खतरा अब और ज्यादा बढ़ गया है। कोरोना को हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव संपन्न करवाने के लिए राजस्थान से पहुंचे सीमा सुरक्षा बल की एक बटालियन के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
तीन दिन पहले बीएसएफ की एक बटालियन कोटद्वार पहुंची थी। बटालियन में 84 जवान शामिल हैं। बटालियन को भाबर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कलालघाटी में रुकवाया गया है। बीती शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन जवानों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया।
इस संबंध में दुगड्डा ब्लॉक के कोविड प्रभारी डा मनोज कुमार ने बताया की 84 जवानों का कोविड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिनमें से 30 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया की इन जवानों को विद्यालय में ही अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है।
The post उत्तराखंड : हर जगह कोरोना का खतरा, चुनाव ड्यूटी में आए BSF के 30 जवान पॉजिटिव first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment