हरिद्वार में एसटीएफ ने बीती रात छापेमारी कर हरिद्वार में तथाकथित पत्रकार रूपेश वालिया सहित 7 लोगों से साढ़े 4 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात के पीछे तथाकथित पत्रकार रूपेश वालिया मुख्य व्यक्ति है। इससे हरिद्वार के कई पत्रकारों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि इस रकम को बदलने के लिए हरिद्वार लाया गया था।

विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। इसके मद्देनजर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की पुरानी नकदी के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पकड़ी गई रकम पुराने नोटों की बताई जा रही है, जिसे बदलने के लिए हरिद्वार लाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ की एक टीम को हरिद्वार में पुरानी करेंसी के बदले नए नोट बदलने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी जिसके बाद एसटीएफ सतर्क और चौकन्नी हो गई थी। सूचना मिलते ही एसटीएफ उत्तराखंड ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया था।

शाम को एसटीएफ इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम ने अपनी टीम के साथ हरिद्वार की एक कॉलोनी में छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुराने करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए के नोट बरामद किए। जब्त किए गए सभी नोट 500 और 1000रुपये बताए जा रहे हैं। बरामद रकम चार से साढ़े चार करोड़ के बीच हो सकती है जिसकी देर रात तक रकम की गिनती का कार्य ज्वालापुर थाने में चल रही है।

शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि यह गैंग आरबीआई के किसी बड़े अधिकारी के संपर्क में था जिसकी मदद से वह पुरानी करेंसी बदलने का नेटवर्क संचालित कर रहा था। जानकारी मिली है कि 5 करोड़ की एवज में एक करोड़ की नई करेंसी मिलनी थी जिसकी एवज में आरोपियों को कमीशन मिलना था। देर रात तक ज्वालापुर कोतवाली में आरोपियों से पूछताछ जारी है। सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में एक तथाकथित पत्रकार रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर मुख्य आरोपी है बाकी सभी आरोपी ऋषिकेश और उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले बताए जा रहे है

The post हरिद्वार न्यूज : कॉलोनी में STF का छापा, साढ़े 4 करोड़ रुपए की पुरानी करेंसी बरामद, पत्रकार गिरफ्तार! first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top