देहरादून: चुनाव के दौरान राजनीतिक दल प्रचार के लिए कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। कई बार इन नए-नए तरीकों के चक्कर में वो फंस भी जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो सेना की वर्दी से जुड़ा है। वीडियो को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सेना की वर्दी का अपमान करने का आरोप लगाया है।
मसूरी में भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उरी फिल्म का एक सीन है, लिया गया है। इस फिल्म सर्जीकल स्ट्राइक पर आधारित है। इसमें फिक्चर के डायलॉग को मसूरी में कौन जीतेगा…जवाब में नारे लगाए जा रहे है गणेश जोशी। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता गरिता मेहरा दसौनी ने कहा कि भाजपा सेना की वर्दी का प्रयोग वोट के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि सेना की वर्दी का प्रयोग चुनाव और वोट के लिए करना शर्मनाक है। गरिमा ने कहा कि सेना के जवानों का हक छीनेन वाली भाजपा की यह सच्चाई है कि वो सेना के नाम पर केवल वोट की राजनीति करती है।
The post उत्तराखंड : वायरल हो रहा ये VIDEO, कांग्रेस का आरोप, सेना की वर्दी का अपमान कर रही BJP first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment