देहरादून के विकासनगर से बड़ी खबर है। बता दें कि विकासनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाड़वाला में छात्र-छात्राओं से भरी एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक छात्रा के मौत की खबर है। जबकि एक अन्य छात्र गंभीर घायल हुआ है। घायल छात्र का जीवनगढ़ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बाड़वाला स्थिति एक निजी स्कूल की बस सुबह डाकपत्थर से बच्चों को लेकर जा रही थी। जलालिया पीर के पास बस अचानक पीपल के पेड़ से टकराई। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में 12 साल की छात्रा श्रृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य छात्र नितेश नेगी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में डाकपत्थर चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा और पीएम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
The post उत्तराखंड से बड़ी खबर: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई छात्रों से भरी स्कूल बस, 1 की मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment