देश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. बता दें कि लगातार कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,27,952 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 21,442 केस कम आए हैं। वहीं शुक्रवार को कोरोना के 1,49,394 मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 2,30,814 कोरोना मरीज ठीक हुए. वहीं 1059 लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा कम नहीं हुआ है। बता दें कि भारत में अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर 13,31,648 हो गई है। कोरोना से देशभर में कुल मौतें अब 5,01,114 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,30,814 मरीज ठीक हुए हैं। कल के मुकाबले यह थोड़ी कम है लेकिन हर रोज कोरोना केस से ज्यादा ठीक होने वालों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। कल यह संख्या 2,46,674 थी।
The post कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, एक्टिव केसों में लगातार आ रही कमी, 24 घंटे में आए 1,27,952 मामले first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment